Welcome to Dewangan Rishta


देवांगन रिश्ता मेट्रीमोनी पर आपका अभिनंदन है

देवांगन समुदाय के वैवाहिक व्यथा (समस्या) को ध्यान में रखकर वेबसाइट www.dewanganrishta.com का निर्माण किया गया है। यह वेबसाइट सुंदर, सुयोग्य और सुशोभित वर-वधु की जोड़ी बनाने कृत संकल्पित है। हमारा प्रयास है कि वर-वधु को उनके इच्छा एवं योग्यता अनुसार जीवनसाथी मिले। इस दिशा में, समयानुसार हमने वैवाहिक वेबसाइट का निर्माण किया है। आशा है कि वर-वधु, अभिभावकों को इसके माध्यम से उत्कृष्ठ रिश्ते की जानकारी प्राप्त होगी।

रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन निर्देश

रजिस्ट्रेशन

वैवाहिक बायोडाटा रजिस्टर करने हेतु सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन मे वर-वधु को अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग एवं मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है। आपके द्वारा दिये मोबाइल नंबर पर ओ. टी. पी. (पासवर्ड) आएगा जिसे फ़ीड कर वेरीफाई करें।

रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • 1. आई. डी. प्रूफ - 1. पेन 2. आधार (दोनो साइड) 3. ड्राईविंग लाईसेंस 4. जन्म प्रमाण पत्र 5. अंक सूची (दसवीं) इनमें से कोई एक (ओरिजिनल का फोटो)
  • 2. फोटो - न्यूनतम 5 (पांच) फोटो (अलग-अलग), दो क्लोजअप, दो फूल पोज़ एवं एक फैमिली फोटो

ओ. टी. पी. वेरीफाई करने पर रजिस्ट्रेशन कॉलम में वैवाहिकी बायोडाटा दर्ज कर अपडेट करें।
संचालक से वैवाहिकी प्रोफ़ाइल वेरीफिकेशन एवं एप्रूवल के पश्चात वर-वधु को मेंबर आई. डी. एवं पासवर्ड उप्लब्ध कराया जावेगा।

लॉगिन

वेबसाइट लॉगिन करने हेतु वर-वधु लॉगिन पर जाकर आई. डी. एवं पासवर्ड फ़ीड करें जिसके फलस्वरूप वेबसाइट पूर्णरूपेण एक्सैस होगा।
वर-वधु जानकारी प्राप्त करने हेतु फाइंड यूवर मैच (Find Your Match) पर जाकर वर-वधु की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

पात्रता

देवांगन रिश्ता मैट्रिमोनी वेबसाइट पर वैवाहिक प्रोफाइल के वेरिफिकेशन और अप्रूवल के लिये मैट्रिमोनियल कंट्रीब्यूशन निर्धारित किया गया है जिसे सभी वर वधू को पटाना अनिवार्य है. यह मैट्रिमोनियल कंट्रीब्यूशन पटाकर वर वधू वेबसाइट के वेरीफाइड मेंबर बनेंगें.

नोट - यह वैवाहिक योगदान वैवाहिक प्रोफ़ाइल के सत्यापन और अनुमोदन के समय केवल एक बार लिया जाता है और कोई अन्य छुपा शुल्क लागू नहीं है।

www.dewanganrishta.com वेबसाइट सिर्फ रजिस्टर्ड सदस्यों के लिए है इसलिये वर-वधु, अभिभावक वैवाहिक बायोडाटा रजिस्टर कर रिश्ता देखें।